रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए कल बस्तर लोकसभा में मतदान होगा. बस्तर के लगभग 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता वोट डालेंगे। 1,961 मतदान केंद्रों में से 96 संवेदनशील मतदान केंद्र है । 56 टीमें हेलीकॉप्टर से सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर पहुंचीं। मतदान के लिए पूरे बस्तर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
तीन जिलों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री साय : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज तीन जिलों का दौरा करेंगे। वे बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे बिलासपुर, कोरबा में नामांकन रैली में शामिल होंगे. वे महासमुंद जिले में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के लिए प्रचार करेंगी।
दंतेवाड़ा जिले के लिए चुनाव दल रवाना: दंतेवाड़ा जिले के 273 मतदान केंद्रों के लिए चुनाव दल आज रवाना होंगे। कड़े सुरक्षा उपायों के बीच, चुनावी टीमों को बसों में सामूहिक रूप से भेजा जाता है।
कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन: कल रायपुर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन होगा. कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान ऐतिहासिक कांग्रेस भवन से एक विशाल रैली निकाली जाएगी. नामांकन प्रदर्शन शहर के कई स्थानों से होकर गुजरेगा. पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
उत्पाद घोटाले के आरोपी पूर्व विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी, अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड खत्म। ईओडब्ल्यू सभी आरोपियों को एसीबी कोर्ट में पेश करेगी. इन सभी आरोपियों को छह दिन की हिरासत में भेज दिया गया.