CG Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, 7 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन तक चलेगा आंधी-तूफान का दौर…

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। रविवार शाम से प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज हवाएं और बारिश देखने को मिली। राजधानी रायपुर समेत कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज फिर चेतावनी जारी की है — प्रदेश के 7 जिलों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट:

अगले तीन घंटों के भीतर बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, कोरबा और मुंगेली जिलों के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने चेताया है कि इन क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

क्यों बदला मौसम? (CG Weather Update)

मौसम विभाग के मुताबिक, समुद्र तल पर बने चक्रवाती परिसंचरण की वजह से प्रदेश में मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है। इस सिस्टम के प्रभाव से अगले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और तेज हवा की संभावना बनी हुई है।

तापमान में आएगा उतार-चढ़ाव

आज यानी 14 अप्रैल से तेज हवाओं के साथ बादलों की गर्जना की गतिविधियों में इजाफा होगा। अगले 48 घंटों के भीतर अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने का भी पूर्वानुमान है।

बीते दिन का मौसम कैसा रहा? (CG Weather Update)

रविवार को सक्रिय वेदर सिस्टम के चलते बस्तर संभाग के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। कोंडागांव में तो ओलावृष्टि भी देखी गई, जिससे कई घरों के छप्पर उड़ गए और सड़कों पर जलभराव हो गया। उधर सरगुजा संभाग में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान (बीते दिन)

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर39.8°C25.5°C
बिलासपुर38°C24.7°C
जीपीएम35°C23.4°C
अंबिकापुर33.9°C21.6°C
राजनांदगांव42°C25°C
जगदलपुर37.3°C22°C

राजधानी रायपुर का पूर्वानुमान

आज रायपुर में आसमान आंशिक रूप से मेघमय रह सकता है। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

प्रदेशवासियों को सलाह दी गई है कि मौसम के इस बदलाव के मद्देनज़र सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से खुले स्थानों पर न जाएं। खेती और यातायात से जुड़े कार्यों में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

CG Breaking: गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में GST का छापा, जांच जारी

प्रतीक चौहान, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की सख्ती...

CG News : कोयला खदान के लिए जंगल की कटाई का विरोध, ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंची कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

रायगढ़. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के मुड़ागांव और आसपास के जंगलों...