पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा – भारत ने हमला करके गलती की, उसे खामियाजा जरूर भुगतना होगा…

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार रात 11:30 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने पहले सीजफायर तोड़ा. भारत ने हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा. हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ने को तैयार हैं. पिछली रात पूरी दुनिया ने देख लिया कि हमारी सेना ने अपने से कई गुणा ताकतवर दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पेशावर में ड्रोन दिखाई देने के बाद पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया.

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, भारत से जंगबंदी चाहता हूं, भारत से बातचीत चाहता हूं. सीजफायर में अमेरिका, कतर और सऊदी का रोल है. शरीफ ने ट्रंप और क्राउन प्रिंस का शुक्रिया किया है. उन्होंने चीन की दोस्ती को बेहद खास बताया. शरीफ ने कहा, जिनपिंग ने बुरे वक्त में ध्यान दिया. भारत ने हम पर जंग थोपी, हमारे फौजी अड्डे पर हमला बोला, हम पर मिसाइल दागी.
भारतीय हमले में कई जवान शहीद हुए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि जब पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत शुरू होगी तो तीन मुद्दों पर बात होगी. ये मुद्दे सिंधु जल संधि को स्थगित करना, कश्मीर और आतंकवाद है.

बता दें कि भारत-पाकिस्ता के बीच सीजफायर के लिए अमेरिका ने मध्यस्थता की है. शनिवार शाम 5:30 बजे यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, ‘यूएसए की मध्यस्थता में रातभर चली लंबी बातचीत के बाद मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं. मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं.’

वहीं शनिवार रात को भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान हालातों को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग कर पूरी जानकारी दी. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया, पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान स्थिति को ठीक से समझे. भारतीय सेना की हर स्थिति पर नजर है. सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच आज शाम एक समझौता हुआ था कि पिछले कुछ दिनों से जारी सैन्य कार्रवाई को रोका जाएगा, लेकिन पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान इस समझौते का उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना इसका करारा जवाब दे रही है और सीमा पर घुसपैठ से निपट रही है. यह घुसपैठ अत्यंत निंदनीय है और इसके लिए पूरी तरह से पाकिस्तान जिम्मेदार है. हमारा मानना है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को गंभीरता से समझना चाहिए और तुरंत उचित कार्रवाई कर इस घुसपैठ को रोकना चाहिए. उन्होंने कहा, भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई और मुंहतोड़ जवाब देने की छूट दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

CG Breaking: गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में GST का छापा, जांच जारी

प्रतीक चौहान, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की सख्ती...

CG News : कोयला खदान के लिए जंगल की कटाई का विरोध, ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंची कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

रायगढ़. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के मुड़ागांव और आसपास के जंगलों...