Sharab Ghotala CG: ED कोर्ट ने डिस्टलरी को आरोपी बनाने की याचिका स्वीकार, 8 कंपनियों और व्यक्तियों पर मामला दर्ज…

Sharab Ghotala CG: रायपुर. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में बड़ा मोड़ आया है। आरोपी अनवर ढेबर द्वारा दाखिल याचिका को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने शराब घोटाले में कथित संलिप्तता के चलते 3 प्रमुख शराब निर्माता कंपनियों, मैनपावर सप्लायर सिद्धार्थ सिंघानिया और शराब व्यवसाय से जुड़ी अन्य कंपनियों समेत कुल 8 को आरोपी बनाया है।

आरोप है कि इन कंपनियों और व्यक्तियों ने अवैध लेन-देन और वित्तीय गड़बड़ी में भूमिका निभाई, जिससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। इस मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी।

किन 8 कंपनियों और व्यक्तियों को बनाया गया आरोपी?

ED की विशेष कोर्ट ने इन कंपनियों और व्यक्तियों को आरोपी बनाया है:

  • वेलकम डिस्टिलरीज
  • भाटिया वाइन मर्चेंट्स
  • सीजी डिस्टिलरीज
  • मेसर्स नेक्स्ट जेन
  • दिशिता वेंचर्स
  • ओम साई बेवरेजेज
  • सिद्धार्थ सिंघानिया
  • मेसर्स टॉप सिक्योरिटीज

ACB/EOW कोर्ट में 10 मार्च को होगी अगली सुनवाई

आरोपी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा ने एसीबी/ईओडब्ल्यू (ACB/EOW) की विशेष कोर्ट में डिस्टलरी कंपनियों को आरोपी बनाने की याचिका दाखिल की थी। इस पर अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी। इस मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) ने कोर्ट में अपना जवाब पेश कर दिया है।

क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला? (Sharab Ghotala CG)

यह घोटाला 2023 से सुर्खियों में है, जिसमें 2161 करोड़ रुपये के अवैध शराब कारोबार का आरोप है। जांच एजेंसियों का दावा है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों, शराब व्यापारियों और राजनेताओं की मिलीभगत से अवैध रूप से शराब बेची गई, जिससे राज्य सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हुआ। इस मामले में अब तक कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं और ACB व EOW जांच जारी रखे हुए हैं। 10 मार्च को अगली सुनवाई में तय होगा कि इन कंपनियों और व्यक्तियों पर आगे क्या कानूनी कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा – भारत ने हमला करके गलती की, उसे खामियाजा जरूर भुगतना होगा…

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार रात 11:30...