लापतागंज के चौरसिया अरविंद कुमार का निधन, आर्थिक तंगी के बीच आया हार्ट अटैक

मुंबई। मशहूर टीवी सीरियल लापतागंज के अभिनेता अरविंद कुमार का हार्ट अटैक से निधन हो गया। अरविंद शो में सपोर्टिंग किरदार चौरसिया को लेकर पॉपुलर थे। सिंटा के अध्ययक्ष मनोज जोशी ने अभिनेता के मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनका निधन 12 जुलाई को हार्टअटैक से हो गया है। अरविंद फिलहाल काम की तलाश में थे। कोरोना के दौरान काम ना मिलने से वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

लापतागंज के लेखक अश्विनी धीर ने मीडिया को बताया कि उसे काम की बहुत जरूरत थी। मैंने जून में ही उसके साथ हमारी फिल्म की शूटिंग की है। मेरी आने वाली फिल्म में उसने चार से पांच दिन की शूटिंग की है। मैं अभी लोनावला में था, जब उसकी मौत की खबर मिली। पता चला कि किसी सेट स्टूडियो में उसे काम करते वक्त हार्ट अटैक आया है।

इन फिल्मों में किया था काम

टेलीविजन के शो ‘लापतागंज’ में उन्होंने 5 साल तक चौरासिया का किरदार बखूबी से निभाया था। उन्होंने ‘क्राइम पैट्रोल’, ‘सावधान इंडिया’ जैसे कई सीरियल में भी काम किया है। टेलीविजन के अलावा ‘रामा क्या है ड्रामा’, ‘चीनी कम’, ‘अंडरट्रायल’ और ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ फिल्म में काम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur News: किसान ने पलंग में छुपा रखे थे 1.28 करोड़, चोर उड़ा लगाए 62 लाख, बाकी रकम सुरक्षित…

Raipur News: रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम...