नई दिल्ली- शंभू बॉर्डर पर मंगलवार को पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव हुआ था, 13 फरवरी को दिल्ली चलो का नारा देकर पंजाब के किसानों के समूह ने आंदोलन का ऐलान किया था। प्रदर्शन करने वाले किसानों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा भी तोड़ था ।
शंभू बॉर्डर पर बहुत सारे किसान इकट्ठा हो गए जब किसानों ने सुरक्षा घेरा तोड़ना शुरू किया तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, पंजाब से दिल्ली के लिए किसान आगे बढ़ रहे थे तो कई जिलों में धारा 144 लागू किया गया और 6 जिलों में इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गई।
किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए शंभू बॉर्डर पर सीमेंट के बड़े बड़े बोल्डर, किले बिछाना, कंक्रीट के बड़े बड़े ब्रेक लगाना, कटीले तार लगा दिए गए लेकिन किसानों ने बॉर्डर पर पहुंचते ही बैरिकेट को तोड़कर आगे बढ़ने लगे।
शाम को आंदोलन पर विराम लगा लेकिन सड़कों पर बड़े बड़े पत्थर बिखरे थे जो किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष को बता रहे थे।