दिल्ली – अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट हुई उसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमतें कम हो गई है लेकिन अभी भी कई महानगरों में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है।
राजधानी दिल्ली से लगे नोएडा में बुधवार को पेट्रोल – डीजल की कीमतों में 1-1 पैसे की गिरावट हुई और अब डीजल की कीमत 89.75 रूपये प्रति लीटर पर आ गई और पेट्रोल 96.58 हो गई वही रामपुर में पेट्रोल का दाम 96.54 रूपये प्रति लीटर पर आ गई 78 पैसे कम हुए, डीजल में 77 पैसे कम हुए 89.72 रूपये प्रति लीटर हो गया।
वही दूसरी तरफ वाराणसी में पेट्रोल – डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, पेट्रोल 82 पैसा महंगा हुआ 97.49 रूपये लीटर डीजल 79 पैसा महंगा होकर 90.66 रूपये पहुंचा।
प्रयागराज में पेट्रोल- डीजल 12-13 पैसे महंगा 97.11 – 90.30 रूपये प्रति लीटर हुआ, गोरखपुर में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता हुआ 96.79 रूपये लीटर वही डीजल 89.97 रूपये लीटर हुआ