बोकारो- सामूहिक विवाह हेतु अनुदान- दहेज प्रथा के अन्त और विवाह में होने वाले फिजूल खर्ची पर रोकथाम के उद्देश्य से सामाजिक कुरीति निवारण योजना के अंतर्गत ‘सामुहिक विवाह कार्यक्रम’ का संचालित किया जाता है, जिसमें सामूहिक विवाह सम्पन्न कराने वाले आयोजनकर्ता को सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए प्रति वैवाहिक जोड़े के लिए रु० 2000/- (दो हजार रुपये) प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. अंतिम संस्कार के लिए अनुदान इस योजना के अंतर्गत सामूहिक अंतिम संस्कार या लावारिस शव के अंतिम संस्कार के लिए आयोजन करता को प्रति शव रु० 2000/- (दो हजार रुपये) प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। आवेदन की प्रक्रिया इस योजना में आवेदन करने के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस योजना से जुड़े जरूरी कागजात जैसे आधार कार्ड , फोटो , पासबुक, घोषणा पत्र, इत्यादि दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।