महासमुंद- इस प्रदर्शनी में छात्रों ने कई सारे मॉडल तैयार किए जैसे कृषि, यातायात सुरक्षा, दिव्यागंज, स्वास्थ्य आदि जैसे कई नए तरह के मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में अतिथि मीता मुखर्जी, डीओपी सतीश नायर, डीएमसी कमल नारायण चंद्राकर डीएम जांगड़े मैम शामिल हुए। यह दो वर्गों में मॉडल प्रस्तुत किए गए पहले वर्ग में पहली से आठवीं और दूसरे वर्ग में 9वी से 12वी तक के ब्लॉक स्तर के 20-20 प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पुस्तक वाचक व लेखन कौशल के विकास को प्रेरित करने के लिए पुस्तक मेला का आयोजन हुआ रूम टू रीड संस्था द्वारा पुस्तकों का स्टाल लगाया गया। इस राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में विकासखंड सरायपाली शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल, शासकीय प्राथमिक शाला गोहिरापाली के बच्चो ने भाग लिया।
जिसमे विज्ञान प्रदर्शनी में शासकीय उच्च. प्राथमिक शाला जलगढ़ की कक्षा आठवीं की छात्रा राखी भोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल की दूसरी कक्षा की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।