रायपुर। बीती रात दक्षिण छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और उत्तर के बलरामपुर को छोड़ शेष सभी शहरों में तापमान 14-21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सर्वाधिक 21 डिग्री सेल्सियस रायपुर, बालोद और राजनांदगांव, बस्तर में करीब करीब 21 रहा। इससे पहले रविवार को प्रदेश के करीब सभी शहरों में दिन का तापमान 30 से अधिक ही रहा। पांच शहरों बीजापुर में सर्वाधिक 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दंतेवाड़ा राजनांदगांव में 34.1, और रायपुर बालोद 33-33 डिग्री रहे, गर्मी बढऩे लगी है।
दूसरी ओर एक पश्चिम विक्षोभ द्रोणिका के रूप में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 30 डिग्री उत्तर और 55 डिग्री पूर्व में स्थित है। एच पी चन्द्रा, मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी का आ रही है। प्रदेश में कल मंगलवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।