रायपुर। मेयर एजाज ढेबर ने बुधवार को नगर निगम सदन में 1901 करोड़ 31 लाख 93 हजार का बजट पेश किया। यह बजट 57 लाख 71 हजार के फायदे का है। बजट में खासकर युवाओं और महिलाओं पर फोकस है। बजट में 10.15 करोड़ रुपए की लागत से ‘वर्ल्ड स्किल सेंटर’ खोलने की घोषणा की गई है। इसमें युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा शहर के विकास प्रदूषण कम करने के इंतजाम और कला संस्कृति के विकास को लेकर उपलब्ध कराने का भी प्रावधान है इससे पहले एक महापौर बजट ब्रीफकेस लेकर आकाशवाणी स्थित काली मंदिर पहुंचा और माता टेकर आशीर्वाद लिया। किसके साथ-साथ महादेव घाट का भी सौंदरीकरण होगा आस्था और पौराणिक महत्व के लिए प्रतिष्ठित महादेव घाट क्षेत्र के विकास के लिए कार्य योजना तैयार की जारी है इसके अंतर्गत इस स्थल में अनंत को के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार का संधिकरण कर इसे सुंदर स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा इस हेतु 5 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है संस्कृति केंद्र की स्थापना की जाएगी इसके अंतर्गत परंपरागत कला संगीत के प्रशिक्षकों की में नवोदय कलाकारों को प्रशिक्षण प्राप्त होगी साथी परंपरागत आधुनिक प्रचार से जुड़ी गतिविधियों जैसे रिकॉर्डिंग स्क्रिप्टिंग प्रोडक्शन संबंधित प्रशिक्षण व कार्य के लिए उपयुक्त स्थल प्रदान किया जाएगा इसके साथ-साथ आवारा कुत्ता किया जाएगा केंद्र और राज्य सरकार के अधिनियम नियमों के उपचार कारण आदि की व्यवस्था होगी।