देश के कई शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत कम हुई दिल्ली मुंबई समय चार महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई इस दौरान दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल डीजल साथ-साथ पैसे गिरकर कंस 96.58 और 89.75 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं जबकि सोनभद्र में तेल की कीमत सिर्फ एक पैसा चढ़कर क्रमशः 97.53 और 90.71 लीटर पहुंच गई है जबकि सहारनपुर में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 97.38 और डीजल 11 पैसे गिरकर 90.5 लीटर पर आ गए। राजधानी लखनऊ में पेट्रोल डीजल के दाम 10 चढ़कर 96.57 और 89.76 लीटर पर पहुंच गए हैं गोरखपुर में पेट्रोल डीजल का भाव 54 पैसे महंगा होकर 96.84 और 90.01 रुपए लीटर बिक रहा है जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 96.99 और डीजल 32 पैसे चलकर 90.8 रुपए लीटर बिक रहा है आगरा में पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 96.38 और डीजल 25 पैसे गिरकर 89.55 लीटर हो गया है जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल डीजल चार-चार पैसे महंगा होकर 97.03 और 90.7 रुपए लीटर पहुंच गया है।