रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई इलाकों में आज शाम से पानी की सप्लाई नहीं होगी. लोगों को अगले 2 दिन यानी 7 मार्च तक इस समस्या का सामना करना होगा. आज शाम से 1 लाख से ज्यादा घरों में पानी नहीं आएगा. दरअसल, नदी से फिल्टर प्लांट में आने वाले रॉ वाटर पाइप लाइमें में लीकेज आ गया है. इसके रिपेरिंग का काम बुधवार से शुरू किया जाएगा. पाइपलाइन में लीकेज ठीक होने के सप्लाई फिर से शुरू की जाएगी
रायपुर में आज और कल पानी की सप्लाई नहीं होगी. 1.50 लाख से अधिक घरों में दो वक्त का पानी नहीं आएगा. दरअसल खारून नदी से फिल्टर प्लांट में आने वाले RAW वाटर की पाइप लाइन में लीकेज आई है. इसके मरम्मत के दौरान करीब 14 घंटे का शटडाउन किया जाएगा. ऐसे में शहर की 30 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी।