रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली और बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इन दो जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम साव सुबह 9 बजे रायपुर निवास से लोरमी के लिए रवाना होंगे, मुंगेली जिले में बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी टोखन साहू के साथ जनसंपर्क करेंगे।
3 बजे लोरमी से रतनपुर के लिए रवाना होंगे। यहां सूर्यवंशी समाज द्वारा आयोजित सूर्यवंशी पर्वतदान स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे, शाम 5 बजे बिलासपुर में आयोजित सम्मान व होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, रात्रि 8 बजे रायपुर निवास वापस आएंगे।