रायपुर। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने भी कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा हैं कि सभी के बीच ज्यादा से ज्यादा वोटों से चुनाव हारने का कॉम्पिटिशन चल रहा हैं।
रामविचार नेताम ने पलटवार करते हुए कहा कि डॉ महंत का बयान कांग्रेस प्रत्याशियों को ज्यादा वोटों से हारने को लेकर है। कांग्रेस प्रत्याशियों में कम वोटों से हार को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही है। सभी कांग्रेस प्रत्याशी लाखों वोटों से हारेंगे तभी मित्रता बनी रहेगी। आखिर हार के बाद सभी कांग्रेस नेताओं को एक ही मंच पर बैठना है।
कैबिनेट मंत्री और भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता रामविचार नेताम ने दावा किया कि कोरबा में कांग्रेस एक लाख से ज्यादा वोटो से हार रही है इसलिए डॉ महंत चाहते हैं कि भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू 2-3 लाख वोटों से हारे।
नेता प्रतिपक्ष के PM मोदी को डिफॉल्टर कहे जाने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा पलटवार करते हुए कहा कि मुझे तो ये बात बहुत स्पष्ट लग रही है कि ये कांग्रेस को हराना चाहते हैं इसलिए यह इस तरह का बयान दे रहे हैं।