Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज चंद्रशेखर आजाद वार्ड और छत्तीसगढ़ नगर में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया और कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
इस दौरान आकाश शर्मा ने कहा, “सुनील सोनी को महापौर और फिर सांसद बनाया गया, लेकिन उन्होंने जनता के हित में कोई काम नहीं किया। लोग उन्हें निष्क्रिय मान रहे हैं। दक्षिण विधानसभा की जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है। सुनील सोनी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने सांसद निधि से इस क्षेत्र के लिए क्या विकास कार्य किए हैं।”
आकाश शर्मा ने राजधानी रायपुर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “चौक-चौराहों पर चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं, और गली-गली में नशे का सामान बिक रहा है। व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं, महिलाओं को सुरक्षा का संकट है। लोग डरे हुए हैं। भाजपा सरकार से जनता का विश्वास उठ गया है। बिजली की महंगाई और कटौती से लोग परेशान हैं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गरीबों के राशन में घोटाला हो रहा है और सरकारी स्कूल जर्जर स्थिति में हैं। “महिलाएं महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल पाने की शिकायत कर रही हैं,” उन्होंने कहा।
आकाश शर्मा ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा, “राज्य निर्माण के बाद दक्षिण विधानसभा के विकास को बाधित किया गया है। बारिश के दिनों में जलभराव का गंभीर संकट उत्पन्न होता है, और अस्पतालों में सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं।”
इस जनसंपर्क अभियान के माध्यम से आकाश शर्मा ने स्पष्ट संदेश दिया कि कांग्रेस विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और जनता के वास्तविक मुद्दों को उठाने के लिए तैयार है। उनके द्वारा उठाए गए सवालों ने सुनील सोनी और भाजपा सरकार को चुनौती दी है, जिससे चुनावी माहौल और भी गरमाने की संभावना है।
Raipur Dakshin Upchunav: कांग्रेस ने आकाश शर्मा के नामांकन के साथ निकाली भव्य रैली, नेताओं ने जताया एकता का संदेश https://chhattisgarhupdates.com/raipur-dakshin-by-election-congress-held-a-grand-rally-with-the-nomination-of-akash-sharma-leaders-expressed-the-message-of-unity
हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://chat.whatsapp.com/BqOhLHznIKbDtLqgaqZZrE