Jaggi Hatyakand: में आरोपी याहया ढेबर की जमानत याचिका खारिज, अन्य दो आरोपियों को मिली जमानत…

Jaggi Hatyakand: रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित जग्गी हत्याकांड में आरोपी बनाए गए याहया ढेबर की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने सुनाया। जानकारी के मुताबिक, हत्याकांड के शूटर्स जिस गाड़ी से आए थे, वह याहया ढेबर की थी। इसके अलावा, शूटर्स जिस घर (बत्रा हाउस) में रुके थे, वह भी याहया का था। इस आधार पर जमानत याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय लिया।

हालांकि, इस मामले में दो अन्य आरोपी अभय गोयल और फिरोज सिद्दीकी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। इससे पहले रामावतार जग्गी हत्याकांड के अन्य आरोपी पूर्व पुलिस अफसर एएस गिल, वीके पांडेय और आरसी त्रिवेदी समेत छह अन्य आरोपियों को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। ये सभी आरोपी छह महीने पहले जेल में दाखिल किए गए थे और अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

आरोपियों की जमानत प्रक्रिया:

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए गए आरोपियों की सूची में कुल छह लोग शामिल हैं। उनके वकीलों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई के बाद इन आरोपियों की जमानत मंजूर की है। इसके बाद इस आदेश की मूल प्रति रायपुर की अदालत में जमा की जाएगी और फिर आरोपियों की जेल से रिहाई का आदेश दिया जाएगा।

Jaggi Hatyakand के आरोपी

हत्याकांड में कुल 30 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें प्रमुख नाम याहया ढेबर, अभय गोयल, फिरोज सिद्दीकी और अन्य शामिल हैं। इन आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिनमें हत्या (302), आपराधिक साजिश (120-बी) और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।

क्र.सं.अभियुक्त का नामधारा के तहत आरोप लगाया गया
1चिमन सिंह120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
2याह्या ढेबर120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
3अभय गोयल120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
4शिवेंद्र सिंह परिहार120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
5फ़िरोज़ सिद्दीक़ी120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
6विक्रम शर्मा (निधन)120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
7विनोद सिंह राठौड़120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
8राकेश कुमार शर्मा बाबू120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
9अशोक सिंह भदौरिया@पिंटू120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
10संजय सिंह कुशवाह चुन्नू120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
11राजू भदौरिया120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
12रवीन्द्र सिंह@रवि120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
13नरसी शर्मा120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
14सत्येन्द्र सिंह120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
15विवेक सिंह भदोरिया120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
16लल्ला भदौरिया धर्मेन्द्र सिंह120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
17सुनील गुप्ता120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
18अनिल पचौरी120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
19हरिश्चंद्र120-बी(1), 302/34, 427/34 IPC
20बुल्ठू पाठक@महंत120-बी एवं 193 IPC
21सुरेश सिंह120-बी एवं 193 IPC
22सूर्यकान्त तिवारी120-बी एवं 193 IPC
23राकेश चंद्र त्रिवेदी120-बी, 193 और 218 IPC
24वी.के.पांडेय120-बी, 193 और 218 IPC
25अमरीक सिंह गिल120-बी, 193 और 218 IPC
26अविनाश@लल्लन सिंह120-बी, 302/34, 427 IPC और शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1)(ए) और विकल्प में धारा 120-बी, 193/34 IPC के तहत
27जाम्बवंत@बाबू120-बी, 302/34, 427 IPC और विकल्प में धारा 120-बी और 193/34 IPC के तहत.
28श्याम सुंदर@आनंद शर्मा120-बी, 302/34, 427 IPC और विकल्प में 120-बी और 193/34 IPC
29विनोद सिंह@बादल120-बी, 302/34 और 427 IPC और विकल्प में, धारा 120-बी और 193/34 IPC के तहत।
30विश्वनाथ राजभर120-बी, 302-34, 427 IPC और विकल्प में धारा 120-बी और 193/34 IPC के तहत.

रायपुर में इस मामले की जांच और सुनवाई चल रही है, और आने वाले दिनों में मामले में और अपडेट्स मिल सकते हैं।

CG News: महानदी पर माफियाओं का कब्जा, दिनदहाड़े रेत चोरी, प्रशासन मौन…
हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Waqf Board का घिनौना कारनामा: किसानों की 300 एकड़ जमीन पर दावा, 103 लोगों को भेजा नोटिस…

Waqf Board: मुंबई. महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड (Maharashtra Waqf Board)...