Train Derail: गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में स्थित भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। बिलासपुर से आ रही कोयले से लोड मालगाड़ी के 23 डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और पटरी से उतर गए। कुछ डिब्बे पलटने के बाद, इन डिब्बों में भरा कोयला रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इस घटना के कारण बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर शहडोल-बिलासपुर मेमू ट्रेन भी हादसे के बाद खड़ी हो गई है।
सूचना मिलते ही रेलवे का दल मौके पर पहुंचकर ट्रैक को साफ करने में जुट गया है।
घटना का विवरण: Train Derail
यह हादसा आज सुबह 11:11 बजे भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन के पास मरही माता मंदिर सिग्नल के पास हुआ, जो घने जंगल के बीच स्थित है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद, इस रूट की अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
बदले रूट पर ट्रेनों का संचालन:
मार्ग ठप होने के कारण, कुछ यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
- गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग – उधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) – परिवर्तित मार्ग: दुर्ग – राजनांदगांव – गोंदिया – जबलपुर – कटनी – मुड़वारा।
- गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) – रद्द।
- गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) – रद्द।
- गाड़ी संख्या 12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) – परिवर्तित मार्ग: जबलपुर – गोंदिया – दुर्ग।
- गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) – परिवर्तित मार्ग: दुर्ग – गोंदिया – जबलपुर।
- गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) – परिवर्तित मार्ग: जबलपुर – गोंदिया – दुर्ग।
- गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग छपरा एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) – परिवर्तित मार्ग: दुर्ग – गोंदिया – जबलपुर।
- गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (25 नवंबर 2024) – परिवर्तित मार्ग: बिलासपुर – गोंदिया – जबलपुर – कटनी – मुरवारा।
- गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग – एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्सप्रेस (26 नवंबर 2024) – परिवर्तित मार्ग: दुर्ग – गोंदिया – जबलपुर – कटनी – मुरवारा।
यात्रियों के लिए जानकारी: Train Derail
यात्रियों की सुविधा के लिए, “May I Help You” बूथ की स्थापना बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर की गई है।
रेलवे विभाग इस हादसे के बाद जल्द ही ट्रैक को ठीक करने और यातायात को सामान्य करने में जुटा हुआ है।
Jaggi Hatyakand: में आरोपी याहया ढेबर की जमानत याचिका खारिज, अन्य दो आरोपियों को मिली जमानत…