US Terror Attack: अमेरिका में फिर आतंकी हमला, न्यूयॉर्क के क्लब में आतंकी ने 11 लोगों को गोली मारी, 24 घंटे में तीसरी बड़ी वारदात…

US Terror Attack: अमेरिका से एक और बड़ा आतंकी हमला सामने आया है। न्यूयॉर्क के क्वीन्स शहर स्थित अमाचूरी नाइट क्लब में एक आतंकी ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 11 लोग घायल हो गए। फिलहाल, मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। गोलीबारी में शामिल दो संदिग्ध अभी भी फरार हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

यह हमला अमेरिका में 24 घंटे के भीतर होने वाला तीसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले न्यू ऑर्लियंस में एक हमलावर ने 15 लोगों की जान ले ली थी, जबकि लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के पास हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए।

पहला हमला न्यू ऑर्लियंस में, 15 की मौत

न्यू ऑर्लियंस के बॉर्बन स्ट्रीट पर एक आतंकी ने ट्रक से रौंदने के बाद अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 15 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया गया। आरोपी की पहचान शम्सुद दीन जब्बार के रूप में हुई, जो अमेरिकी सेना का पूर्व सैनिक था। उसके पास से ISIS का झंडा भी बरामद हुआ है।

दूसरा हमला लास वेगास में, एक की मौत (US Terror Attack)

लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के पास एक इलेक्ट्रिक वाहन में आग लग गई, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन इस बारे में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

अमेरिका में हुए इन लगातार आतंकी हमलों ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियां इन हमलों की तहकीकात में जुटी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

सरकारी दफ्तरों में स्थानीय अवकाश घोषित, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी…

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर अटल नगर और...