नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता, मुख्यमंत्री साय ने की सराहना, कहा- मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त होगा…

रायपुर। गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सराहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट में रविवार रात से चल रही नक्सली मुठभेड़ में अब तक 10 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा, “यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करती है। जवानों की यह बहादुरी सराहनीय है, और हमारी सरकार निश्चित रूप से मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करेगी।”

राज्य के विकास के लिए नक्सलवाद का खात्मा जरूरी: उपमुख्यमंत्री अरुण साव

गरियाबंद में हुई नक्सली मुठभेड़ को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। हमारे सुरक्षा बल इस दिशा में लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं। गरियाबंद में उनकी उपलब्धियों के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। राज्य के समग्र विकास के लिए नक्सलवाद का समाप्त होना अत्यंत आवश्यक है।”

2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का समूल नाश होगा: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि गरियाबंद में दो दिनों से जारी ऑपरेशन में अब तक 14 नक्सली ढेर हो चुके हैं, जिनमें एक सीसी सदस्य भी शामिल है। उन्होंने कहा, “यह पहली बार है जब किसी ऑपरेशन में सीसी सदस्य मारा गया है। छत्तीसगढ़ में 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह से समूल नाश हो जाएगा।”

गौरतलब है कि ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर रविवार से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 14 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। इसके अलावा, दो और नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। घटनास्थल से 1 एसएलआर और भारी मात्रा में विस्फोटक समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur Breaking News : GOLD’s GYM में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, देखें Video

Raipur Breaking News : रायपुर. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा...

CG Breaking: गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में GST का छापा, जांच जारी

प्रतीक चौहान, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की सख्ती...