BREAKING NEWS: जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में नहर में एक युवक की तैरती हुई लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकालकर उसकी पहचान की।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान जय कुमार गोंड (राहौद निवासी, वार्ड नंबर 19) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जय कुमार बीते दिन घर से निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया था। अब उसकी लाश नहर में मिली है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत हत्या है या आत्महत्या। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोग भी घटना से स्तब्ध हैं।
