Waqf Bill: JPC की मंजूरी से वक्फ संसोधन विधेयक को मिला पास, बजट सत्र में पेश होगा विधेयक, विपक्ष को झटका…

Waqf Bill: वक्फ संसोधन विधेयक पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक समाप्त हो गई है। कमेटी ने सरकार के 14 संशोधनों को मंजूरी दे दी है। बैठक में विपक्ष को बड़ा झटका तब लगा जब उनके सभी संशोधन अस्वीकार कर दिए गए। सरकार अब इस विधेयक को आगामी बजट सत्र में संसद में पेश करने की पूरी तैयारी में है।

विपक्ष के संशोधनों को किया गया अस्वीकार

JPC की बैठक के दौरान विपक्ष ने 44 संशोधन प्रस्तावित किए थे, जिनमें से सभी को कमेटी ने अस्वीकार कर दिया। इस पर हुई वोटिंग में विपक्ष के संशोधन के पक्ष में केवल 10 वोट पड़े, जबकि विरोध में 16 वोट गए। इसके साथ ही कमेटी ने विपक्ष के संशोधनों को खारिज कर दिया।

जेपीसी की अगली बैठक 29 जनवरी को होगी

ठक के बाद JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बताया कि इस बैठक में 44 संशोधनों पर चर्चा की गई, जिनमें से 14 को बहुमत से पारित किया गया। समिति की अगली बैठक 29 जनवरी को होगी, जिसमें रिपोर्ट को मंजूरी दी जाएगी।

बजट सत्र में रिपोर्ट पेश होने की उम्मीद

वक्फ संसोधन विधेयक पर बनी JPC अपनी 500 पन्नों की रिपोर्ट को आगामी बजट सत्र में पेश कर सकती है। JPC ने दिल्ली में 34 बैठकें की हैं और विभिन्न राज्यों का दौरा भी किया है, जिसमें 24 से अधिक हितधारकों को बुलाया गया था।

विपक्षी दलों का हिस्सा

JPC के 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा सदस्यों में से 13 सदस्य विपक्षी दलों से हैं। निचले सदन में 9 और उच्च सदन में 4 सदस्य विपक्ष से हैं।

कुल मिलाकर, वक्फ बिल पर चर्चा और संशोधन की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है, और सरकार इसे बजट सत्र में संसद में पेश करने की योजना बना रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related