Deputy CM Vijay Sharma: अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम करती है भाजपा…

Deputy CM Vijay Sharma:रायपुर. भाजपा का उद्देश्य “अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे” है, और इसके लिए पार्टी लगातार काम कर रही है। यह बात उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पंचायत चुनाव से संबंधित एक पत्रकार वार्ता में कही।

विजय शर्मा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए पहले 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों पर हस्ताक्षर किए और फिर खुद अपने निवास जाकर इसकी शुरुआत की। अब हितग्राहियों के मकान बन रहे हैं, और 1.8 लाख मकान पहले ही पूर्ण हो चुके हैं। अगर ये मकान पांच साल पहले बन जाते तो और खुशी होती।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ही वह पार्टी है जिसने गरीबों को उनके आवास दिलाने के लिए आंदोलन का नेतृत्व किया और उसी कार्यकर्ता को मंत्री बनाकर गरीबों को आवास बांटने का काम किया।

विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ को मिली विशेष सहायता का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के तहत देशभर में निर्धारित 4781 किलोमीटर सड़कों में से 2449 किलोमीटर सड़क सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य में स्वीकृत की गई है, जो कुल लक्ष्य का 51 प्रतिशत है।

ग्रामीण जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भाजपा सरकार ने कृषि, उद्यानिकी, सड़क, गाय, ग्राम पंचायत और ग्रामीण जनजीवन के हर पहलू में सुधार किया है। उन्होंने आदिवासी भाईयों के लिए तेंदूपत्ता की खरीदी 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से शुरू की, जिससे 12 लाख परिवारों को 240 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय मिली।

इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसान अब खाने के लिए नहीं, बल्कि खजाने के लिए खेती कर रहे हैं। किसानों को बकाया धान बोनस दिया गया है और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह भी घोषणा की है कि फरवरी के पहले पखवाड़े तक सभी किसानों को उनकी उपज के भुगतान की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।

विजय शर्मा ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार “महतारी वंदन योजना” के तहत 70 लाख महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए जमा कर रही है। इसके अलावा, महिला स्व-सहायता समूहों को रेडी टू ईट योजना वापस सौंपने का निर्णय लिया गया है, और यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच जिलों में शुरू की जा चुकी है। इसके साथ ही, महिलाओं के लिए 200 महतारी सदन बनाए जा रहे हैं ताकि उन्हें अपना स्वयं का स्थान मिल सके।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपए देने की योजना शुरू की है, जिसके तहत 562,000 मजदूरों को 562 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पिछले एक वर्ष में 989 लाख मानव दिवस सृजित हुए हैं, जिसमें 23 लाख से अधिक परिवारों के 40 लाख व्यक्तियों को रोजगार दिया गया है।

पत्रकार वार्ता में भाजपा पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा कि जनता का भाजपा के प्रति पूर्ण विश्वास है और केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार पंचायत और नगरीय निकायों में चार इंजन की सरकार बनाकर जनता के कल्याण और विकास के कार्य करेगी। प्रदेश के सभी 33 जिला पंचायत, 146 जनपद और 11672 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में कार्यरत होने के कारण भाजपा पर जनता का विश्वास और भी प्रगाढ़ हुआ है।

इस प्रेस वार्ता में भाजपा महामंत्री भरत वर्मा, भाजपा नेता व बस्तर संभाग प्रभारी निरंजन सिंह, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, पंचायत चुनाव प्रदेश समिति सदस्य आकाश विग और किरण बघेल भी उपस्थित थे। (Deputy CM Vijay Sharma)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related