Share Market Update: केंद्रीय बजट से एक दिन पहले, भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 426.38 अंकों की बढ़त के साथ 77,186.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 146.20 अंकों की तेजी के साथ 23,395.70 पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर टॉप पर
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी, जबकि 12 में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 35 शेयर बढ़त में हैं, जबकि 16 में गिरावट देखी जा रही है। एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर सबसे ज्यादा 1.25% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है—
- जापान का निक्केई 0.067% ऊपर
- दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.49% नीचे
- चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.062% की गिरावट में
विदेशी निवेशकों का मूड (Share Market Update)
एनएसई डेटा के मुताबिक, 30 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 4,582.95 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,165.89 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
अमेरिकी बाजार में तेजी (Share Market Update)
- डाउ जोंस 0.38% बढ़कर 44,882 पर बंद
- एसएंडपी 500 0.53% की तेजी के साथ 6,071 पर क्लोज
- नैस्डैक में 0.25% की बढ़त दर्ज
कल कैसा था बाजार का हाल?
30 जनवरी को भी बाजार हरे निशान में बंद हुआ था—
- सेंसेक्स 226 अंकों की बढ़त के साथ 76,759 पर बंद
- निफ्टी 86 अंकों की तेजी के साथ 23,249 पर क्लोज
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 12 में गिरावट दर्ज की गई। पावर और FMCG सेक्टर में तेजी रही, जबकि आईटी और ऑटो सेक्टर में दबाव देखने को मिला।