Railway News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन 8 ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट से मिलेगा छुटकारा

यात्रियों को बड़ी राहत: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 8 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Railway News: रायपुर. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 8 एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट से राहत मिलने वाली है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है, जिससे कन्फर्म बर्थ मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

इन ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच:

हमसफर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22867/22868 – दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग)

  • एक अतिरिक्त एसी-3 कोच जोड़ा जाएगा।
  • दुर्ग से: 11 अप्रैल 2025 से
  • निजामुद्दीन से: 12 अप्रैल 2025 से

बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12855/12856)

  • एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।
  • बिलासपुर से: 14 अप्रैल 2025 से
  • इतवारी से: 15 अप्रैल 2025 से

शिवनाथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18239/18240 – कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)-कोरबा)

  • एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।
  • कोरबा से: 14 अप्रैल 2025 से
  • इतवारी से: 14 अप्रैल 2025 से

जनशताब्दी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12070/12069 – गोंदिया-रायगढ़-गोंदिया)

  • एक अतिरिक्त चेयरकार कोच जोड़ा जाएगा।
  • गोंदिया से: 13 अप्रैल 2025 से
  • रायगढ़ से: 14 अप्रैल 2025 से

अतिरिक्त कोच जुड़ने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी, जिससे सफर और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related