CG Breaking: NSS कैंप में हिंदू छात्रों से जबरन नमाज पढ़वाने का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज…

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित एक राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर के दौरान हिंदू छात्रों को कथित रूप से जबरदस्ती नमाज पढ़वाने का मामला सामने आया है। छात्रों ने इस संबंध में कोनी थाना पुलिस को शिकायत सौंपी है, जिसमें उन्होंने एनएसएस कोऑर्डिनेटर और कार्यक्रम अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

छात्रों का आरोप है कि 26 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित NSS कैंप में कुल 159 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से केवल चार मुस्लिम छात्र थे और शेष सभी हिंदू छात्र थे। छात्रों के मुताबिक, 30 मार्च को ईद के अवसर पर कैंप के दौरान कोऑर्डिनेटर ने मुस्लिम छात्रों को मंच पर नमाज अदा करने के लिए बुलाया और अन्य सभी छात्रों को निर्देश दिया कि वे उनकी नकल करते हुए नमाज अदा करना सीखें।

छात्रों ने बताया कि उन्होंने इस गतिविधि का विरोध भी किया, लेकिन उनके आपत्ति के बावजूद उन्हें नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कैंप के दौरान छात्रों के मोबाइल फोन जमा करवा लिए गए थे, जिसके चलते इस घटना की कोई रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ छात्र अपनी पहचान छिपाकर पूरी घटना का विवरण दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोनी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

देखें शिकायत की कॉपी:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related