कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में छुपे नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इस पहाड़ी को नक्सलियों का मजबूत गढ़ माना जाता है। तड़के सुबह से चली मुठभेड़ में अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अनुमान है कि कुल 20 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।
ड्रोन कैमरे से जब नक्सलियों की हलचल पहाड़ी पर दिखाई दी, तब सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेरेबंदी की और ऑपरेशन शुरू किया। डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया। सभी जवान बहादुरी से लड़ते हुए लगातार पहाड़ी पर मोर्चा संभाले हुए हैं।
इस ऑपरेशन की निगरानी खुद दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह कर रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज भी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
जैसे-जैसे दिन ढल रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि सुरक्षाबल एक ऐतिहासिक कामयाबी की ओर बढ़ रहे हैं। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और जवान पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं।