प्रतीक चौहान, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की सख्ती लगातार जारी है। बुधवार देर रात राज्य जीएसटी की टीम ने गुटखा बनाने वाली एक फैक्ट्री में छापा मारा। यह फैक्ट्री दुर्ग और राजनांदगांव के बीच जलबांधा रोड पर जोरातराई और अंजोरा के पास गनियारी इलाके में चल रही थी। छापे के दौरान फैक्ट्री से गुटखा बनाने का भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया है। फिलहाल टीम की जांच जारी है।
सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर की गई। उन्हें शिकायत मिली थी कि यहां अवैध तरीके से गुटखा तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा है।

फुटवेयर सेक्टर में एकसाथ छापे, 2.5 करोड़ की वसूली
इसी हफ्ते राज्य जीएसटी विभाग ने छत्तीसगढ़ के छह जिलों में एकसाथ बड़ी कार्रवाई की थी। रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और जगदलपुर में फुटवेयर कारोबारियों के यहां छापेमारी की गई। इस दौरान 17 डीलरों के पास से करीब ढाई करोड़ रुपये का टैक्स बकाया वसूला गया।
सूत्रों के अनुसार, विभाग को इंटेलिजेंस इनपुट मिला था कि इन व्यापारियों ने लंबे समय से जीएसटी जमा नहीं किया है। इसी के चलते यह संयुक्त कार्रवाई की गई।
रायपुर के सैफ्रॉन कॉर्पोरेट में भी जांच
इसी कड़ी में रायपुर के सैफ्रॉन कॉर्पोरेट ऑफिस में भी जीएसटी की टीम पहुंची थी। पांच अधिकारियों की टीम ने यहां दस्तावेजों की जांच की। बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट बगड़िया ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड का है, जो ऐश्वर्या ग्रुप के सह-संस्थापक निलय ग्रुप से भी जुड़ा हुआ है।
फिलहाल सभी जगह जांच जारी है और विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी कारोबारी टैक्स चोरी न कर सके।