CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह दिल्ली दौरे से वापस छत्तीसगढ़ लौटेंगे. सुबह लगभग 8:45 बजे वह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यकम में शिरकत करेंगे. यहां वे प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की 20वि किस्त जारी करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 1 बजे नवा रायपुर अटल नगर मुख्यमंत्री निवास जाएंगे. वहीं शाम 4 बजे सर्किट हाउस में आयोजित संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में शामिल होंगे.
ननों की गिरफ्तारी मामले पर NIA कोर्ट का आज आएगा फैसला
मानव तस्करी के आरोप में दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार 2 ननों की गिरफ्तारी मामले पर बिलासपुर NIA कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रखा था. पीड़ित पक्ष की बेल एप्लिकेशन पर आज निर्णय आएगा. बता दें कि दोनों नन पर आरोप है कि वे दो आदिवासी नाबालिग लड़कियों को धर्मांतरण के उद्देश्य से आगरा ले जा रही थी. इससे पहले दुर्ग जिला अदालत ने ननों की जमानत याचिका कर खारिज दी थी.
भाजपा कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान
नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज भाजपा का कार्यकर्ता सम्मान समारोह होगा. एक हजार से 20 हजार तक सदस्य बनाने वाले भाजपा नेता प्रदेश स्तर पर सम्मानित होंगे. मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के बाद उनके साथ भोजन भी करेंगे. नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में दोपहर एक बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम में प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद और विधायक भी आमंत्रित किए गए हैं.
छग बाल संरक्षण परिषद का आज सावन उत्सव
छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिक्षा का मंदिर, स्पीच थेरेपी सेंटर, बालगृह बालिका एवं बालक माना कैम्प के समस्त स्टाफ, बच्चे एवं बच्चों के पालकों के लिए सावन उत्सव का आयोजन 2 अगस्त शनिवार को दोपहर 2 बजे परिषद कार्यालय सप्रे शाला परिसर में किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि विधायक सुनील सोनी, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा, एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर शैल ठाकुर होंगी. उक्त जानकारी परिषद के संयुक्त सचिव राजेंद्र कुमार निगम ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट
छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम करवट लेगा. मानसून द्रोणिका और चक्रवाती परिसंचरण के कारण मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अगले 5 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज सरगुजा संभाग के एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.