AI से कौन सी नौकरियों को है सबसे ज्यादा खतरा? Microsoft की स्टडी में पूरी लिस्ट आई सामने

Jobs Most Affected by AI: अब यह कोई नई बात नहीं रही कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हमारे कामकाजी जीवन का हिस्सा बन चुका है. लेकिन सवाल ये है कि इसका असर किस हद तक और किन नौकरियों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है? इसको लेकर Microsoft ने एक नई स्टडी जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि AI किन नौकरियों को सबसे ज्यादा और सबसे कम प्रभावित कर सकता है.

Microsoft ने अपनी रिसर्च में करीब 2 लाख Bing Copilot यूजर चैट्स को सुरक्षित तरीके से एनालाइज किया और यह जानने की कोशिश की कि कौन-कौन सी प्रोफेशन AI की वजह से बदल सकते हैं.

Also Read This: CG Morning News : दिल्ली दौरे से लौटेंगे मुख्यमंत्री साय, ननों की गिरफ्तारी मामले पर NIA कोर्ट आज सुनाएगी फैसला, भाजपा कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान, पढ़ें और…

रिसर्च में क्या कहा गया? (Jobs Most Affected by AI)

Microsoft के वरिष्ठ रिसर्चर किरण टॉमलिंसन का कहना है कि उनकी टीम ये समझना चाहती थी कि AI का किन क्षेत्रों में बेहतर उपयोग हो सकता है. उनका कहना है कि ये रिसर्च यह नहीं कहती कि AI किसी की नौकरी पूरी तरह से खत्म कर देगा, बल्कि यह दिखाती है कि AI कैसे कुछ टास्क में मददगार हो सकता है.

स्टडी में दो तरह की लिस्ट दी गई हैं:

  • पहली, उन नौकरियों की जिन पर AI का असर सबसे ज्यादा हो सकता है.
  • दूसरी, जिन पर AI का असर बहुत कम है.

Also Read This: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम में होंगे शामिल, सीएम साय के निमंत्रण को किया स्वीकार…

AI से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली नौकरियां (Jobs Most Affected by AI)

Microsoft की रिपोर्ट के अनुसार, नीचे दी गई नौकरियों पर AI का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है:

  • ट्रांसलेटर और इंटरप्रेटर
  • लेखक, एडिटर, पत्रकार
  • कस्टमर सर्विस और कॉल सेंटर कर्मचारी
  • डेटा साइंटिस्ट और वेब डेवलपर
  • मार्केट रिसर्च एनालिस्ट्स
  • इतिहासकार, राजनीतिक विश्लेषक
  • टेक्निकल राइटर, प्रूफरीडर
  • रेडियो जॉकी और न्यूज़ एंकर
  • ब्रोकरेज क्लर्क्स, ट्रैवल एजेंट्स
  • विज्ञापन और पब्लिक रिलेशन से जुड़े प्रोफेशन

इन प्रोफेशन्स में ज्यादातर काम रिसर्च, लेखन, या बातचीत पर आधारित होता है, जिनमें AI तेजी से सक्षम होता जा रहा है.

AI से सबसे कम प्रभावित होने वाली नौकरियां (Jobs Most Affected by AI)

Microsoft ने उन जॉब्स की भी पहचान की है जिन पर AI का असर फिलहाल बहुत कम है:

  • निर्माण और सफाई से जुड़े काम (जैसे सीमेंट मिक्सर, रूफर, मशीन ऑपरेटर)
  • अस्पतालों में सहायक कर्मचारी (जैसे नर्सिंग असिस्टेंट, मेडिकल प्रिपेयरर)
  • भारी मशीन चलाने वाले कर्मचारी (जैसे ड्रेज ऑपरेटर, ट्रैक्टर ऑपरेटर)
  • सुरक्षा और आग से जुड़ी सेवाएं (जैसे फायरफाइटर सुपरवाइजर)
  • मसाज थेरेपिस्ट, फ्लोर सैंडर्स, टायर बिल्डर आदि

Also Read This: 3200 करोड़ के शराब घोटाले में आबकारी विभाग के 31 अधिकारियों को मिला कितना पैसा… देखें पूरा हिसाब-किताब!

इन कामों में AI फिलहाल कोई सीधा रोल नहीं निभा पा रहा है, क्योंकि ये फिजिकल, मैनुअल और इंसानी समझ पर ज्यादा निर्भर हैं.

Microsoft की यह रिसर्च साफ तौर पर बताती है कि AI अभी नौकरियां नहीं छीन रहा, लेकिन यह काम करने के तरीके को बदल रहा है. जिन प्रोफेशन में विचार, विश्लेषण और संवाद की जरूरत होती है, वहां AI तेजी से शामिल हो रहा है. वहीं, फिजिकल लेबर या तकनीकी संचालन वाले कामों पर इसका असर कम है.

भविष्य में जैसे-जैसे AI विकसित होगा, वैसे-वैसे इसकी पहुंच और भी क्षेत्रों तक जा सकती है. इसलिए जरूरी है कि लोग तकनीकी स्किल्स सीखें और बदलते समय के साथ खुद को अपडेट रखें.

Also Read This: रायपुर में वेदांक एस्ट्रो अकादमी का विशेष ज्योतिष, कार्यक्रमजन्मतिथि और मोबाइल नंबर से जानिए जीवन की दिशा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related