PM Modi Chhattisgarh Visit: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान वे राज्य की 25वीं वर्षगांठ यानी रजत जयंती स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। इसी वजह से इस साल को सरकार ने अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है। इस मौके पर अगले 25 हफ्तों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री को इन आयोजनों में शामिल होने के लिए आधिकारिक निमंत्रण भी भेजा गया है।
Also Read This: आबकारी अधिकारी ने मारा तमाचा… Video Viral, 60 हजार मांगने का आरोप, 25000 लिए!

नवा रायपुर में नई विधानसभा का उद्घाटन (PM Modi Chhattisgarh Visit)
नवा रायपुर में बनने जा रही छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई इमारत लगभग पूरी हो चुकी है। उम्मीद है कि 1 नवंबर को राज्योत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इस खास कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी भी संभव है।
उद्घाटन के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र इसी नई इमारत से शुरू करने की तैयारी है। प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग लगातार काम पूरा करने में जुटे हुए हैं ताकि समारोह ऐतिहासिक और यादगार बन सके।

