Raipur DJ vaping Video Viral: रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित एक क्लब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो 6 दिसंबर 2025 की देर रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है. फुटेज में DJ कंसोल पर परफॉर्म कर रहे DJ Subhash Moitra को देखा जा सकता है.
वीडियो में एक खास पल ऐसा आता है जब DJ अपने चेहरे के पास कुछ लेकर जाते दिखाई देते हैं और तुरंत बाद हल्का-सा धुआं निकलता हुआ दिखता है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर कई यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि DJ वेप (ई-हुक्का) का उपयोग करते नजर आते हैं. वीडियो का एंगल और रोशनी कम होने के बावजूद कई फ्रेम ऐसा संकेत देते हैं कि DJ किसी वेपिंग डिवाइस का कश ले रहे हों. हालांकि, अब तक न DJ की तरफ से कोई बयान आया है और न क्लब प्रबंधन ने इस वीडियो पर कोई स्पष्टीकरण दिया है.
छत्तीसगढ़ में वेप, ई-हुक्का और हुक्का पर सख्त पाबंदी
रायपुर में यह वीडियो इसलिए ज्यादा चर्चा में है क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने फरवरी 2023 में वेप, ई-हुक्का और हुक्का बार जैसी सभी गतिविधियों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था.
राज्य के नियमों के अनुसार:
हुक्का बार चलाना, वेप बेचना या उपलब्ध कराना पूरी तरह गैर-कानूनी: संचालक को 1 से 3 साल की जेल. साथ में 10,000 से 50,000 रुपये तक जुर्माना.
यदि कोई व्यक्ति हुक्का या ई-हुक्का पीता हुआ पकड़ा जाता है: उस पर 1,000 से 5,000 रुपये तक का जुर्माना.
ई-सिगरेट, वेप डिवाइस, पॉड्स और निकोटिन आधारित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सब प्रतिबंधित है. यह नियम युवाओं में नशे की आदत रोकने और सार्वजनिक स्थानों पर धुएं के जोखिम को कम करने के लिए लागू किए गए थे.
वीडियो सामने आने के बाद उठ रहे सवाल
वीडियो में DJ को वेपिंग करते हुए दिखाई देने का सोशल मीडिया दावा यह सवाल खड़ा कर रहा है कि, जब राज्य में ऐसे उपकरणों पर पूरी तरह रोक है तो क्लब में वेपिंग डिवाइस अंदर कैसे पहुंचा. क्या क्लब प्रबंधन को इसकी जानकारी थी. क्या CCTV फुटेज या क्लब स्टाफ की जानकारी से इस मामले की पुष्टि हो सकती है.
अभी तक कोई आधिकारिक कार्रवाई या बयान नहीं
अब तक न पुलिस की तरफ से कोई विवरण जारी हुआ है. न किसी प्रकार की जांच की घोषणा हुई है. न DJ या क्लब प्रबंधन ने कोई टिप्पणी की है.

