रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने दो विषयों में पूरक की पात्रता दे दी है।
कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने बताया कि कोरोना काल में नियमित कक्षा नहीं लगने से पढ़ाई नहीं हुई। इससे छात्रों की विषय पर पकड़ कमजोर हुई है। इस वजह से 72 हजार छात्र फेल हो गए। हम लोगों ने 5 अगस्त को सीएम को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें में कालेज के छात्रों को दो विषयों में पूरक की पात्रता देने का अनुरोध किया, जिसे सीएम ने स्वीकार कर लिया है।