कोटा। राजस्थान के कोटा में स्टूडेंट्स पढ़ाई के प्रेशर में लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। रविवार को भी महज 4 घंटों के अंदर 2 स्टूडेंट्स ने टेस्ट सीरीज में कम नंबर आने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। दोनों स्टूडेंट्स कोटा में नीट की तैयारी कर रहे थे।
वहीं इस घटना के बाद जिला कलेक्टर ने कोचिंग्स सेंटर्स में टेस्ट लिये जाने पर 2 महीने तक के लिए रोक लगा दी है।
आपको बता दें इस साल 1 जनवरी से लेकर अब तक स्टूडेंट सुसाईड के 24 मामले सामने आए हैं। इनमें 13 स्टूडेंट्स ऐसे थे जिन्हें कोटा आए एक साल से भी कम समय हुआ था। अन्य 7 स्टूडेंट्स ने डेढ़ महीने से लेकर पांच महीने पहले ही कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था। बता दें इनके अलावा 2 स्टूडेंट्स ने सुसाइड की कोशिश भी की है