बालोद। जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में एक युवती की लाश अधजली हालात में नहर किनारे सड़क के पास बोरी में भरे मिली है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात युवती की लाश अधजली हालात में टुकड़ों मिली है, आरोपी युवक के द्वारा पहले युवती को मौत के घाट उतारा गया फिर सर व धड़ को काटकर अलग कर दिया गया और लाश को जलाने का प्रयास भी किया गया है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कचरों के ढेर में कुत्ते के द्वारा बोरी में भरे लाश को नोच कर खोला गया था जिसके कारण बोरी से बाहर लाश नजर आ रही थी और बदबू भी आना शुरू हो गया था जिसकी सूचना पुलिस को दी गईं तब पुलिस की टीम मौके जाँच पर पहुँची जहाँ पुलिस को अज्ञात युवती की लाश अधजली अवस्था में कई टुकड़ों में बोरी में भरे हालात में मिली।
युवती की लाश के पाँच टुकड़े अब तक पुलिस को मिली है जिसमें युवती के सर, दोनों हाथ और दोनों पैर ही बरामद हुई है वहीं मृत युवती के पैर में पायल भी मौजूद है। वहीं मृत युवती की बाकी अंग अभी भी गायब है जिसके खोज बिन में पुलिस टीम जुटी हुई है।