रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। घटना का LIVE वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मृतक की पहचान और घटना की जानकारी
मृतक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है, जो पंडरी इलाके का निवासी था और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के अंडर में कार्यरत था। घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस की जांच जारी
सिविल लाइन सीएसपी अजय कुमार ने बताया कि,
“दोपहर करीब 1 बजे सूचना मिली थी कि बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने जान दे दी है। जांच के दौरान मृतक के पास से आईडी कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान विजय बसोने के रूप में हुई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। मामले की गहन जांच की जा रही है।”
मौके पर मचा हड़कंप
घटना के बाद टॉवर में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तेलीबांधा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
आत्महत्या के कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा। मामले से जुड़ी आगे की अपडेट्स के लिए बने रहें।