अजमेर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य संगीता आर्या के घर छापामार कार्रवाई कर रही है। जयपुर से पहुंची एसीबी की टीम ने आज आर्या के घर पहुंच कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया ऐसी भी यह कार्यवाही कि मामले में कर रही है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वही जानकारी के मुताबिक तलाशी अभियान के बीच एसीबी की टीम ने आर्या से करीब 2 घंटे पूछताछ की है। संगीता आर्य निरंजन आर्य की पत्नी है, निरंजन आर्य पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मुख्य सचिव के पद पर काम कर चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी पीएससी मेंबर संगीता आर्य के बारे में बताया जा रहा है, कि वह कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन वे हार गई थी।