रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल मच गई है, और अब कांग्रेस अपने चुनावी दावे पेश कर रही है। इस सिलसिले में, कांग्रेस पार्टी बस्तर में कल एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने जा रही है, जिसमें चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर नगरीय निकाय चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर बैज ने निर्वाचन आयोग को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि काउंटिंग एक साथ की जाए।
निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस आश्वस्त: दीपक बैज
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव में पूरी तरह आश्वस्त है। चुनाव चार चरणों में होंगे, जिनमें 15 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव और तीन अलग-अलग दिनों में पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। बैज ने आरोप लगाया कि नामांकन की प्रक्रिया और आचार संहिता के तहत चुनाव एक ही दिन हो रहे हैं, लेकिन भाजपा परिणामों को अलग-अलग दिनों में घोषित करके चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से 24 फरवरी को सभी परिणाम एक साथ घोषित करने की मांग की है।
भाजपा पर आरोपों की झड़ी
दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं से रोजगार के नाम पर धोखा किया है, और B.Ed सहायक शिक्षकों की नौकरी छीनी। इसके अलावा, भाजपा ने OBC वर्ग को चुनाव लड़ा ने से वंचित किया। 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने अब तक यह वादा पूरा नहीं किया। भाजपा ने भूमि रजिस्ट्री पर 30% गाइडलाइन छूट को भी खत्म कर दिया है। बैज ने यह भी कहा कि सरकार ने बिजली बिल महंगे कर दिए और सीमेंट की कीमतों में पांच बार वृद्धि की है। इसके अलावा, बेरोजगारी भत्ता और कोदो-कुटकी की खरीदी को भी भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है।
कानून व्यवस्था पर बैज का हमला
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है और अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। गैंगस्टरों का राज्य में मनमाना राज है, और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराधियों का राज चल रहा है और राज्य में जंगल राज कायम है।
कल बस्तर में कांग्रेस की बैठक
बस्तर में कल कांग्रेस की एक बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के मुद्दों पर गंभीर चर्चा की जाएगी। बैठक में बस्तर संभाग के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति होगी, और चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।
इस बैठक से कांग्रेस पार्टी चुनावी रणनीति को लेकर और अधिक मजबूती से मैदान में उतरेगी।