चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन को लेकर विवादित बयान दिया। अब डीएमके सांसद ए राजा ने सनातन की तुलना एचआईवी (HIV) से की है।
वहीं बिहार में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल आरजेडी के नेता जगदानंद ने कहा कि तिलक लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया है। उन्होंने कहा, देश में मंदिर बनाने से काम नहीं चलेगा।
बीजेपी उदयनिधि के बयान को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ पर हमलावर है। भाजपा ने इस मुद्दे पर आक्रामक रूख अपनाया है।