नई दिल्ली। मुज़फ़्फ़रनगर के एक स्कूल का विवादित वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में कथित तौर पर एक धर्म विशेष के बच्चे को दूसरे बच्चों द्वारा थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ‘ये भाजपा का फैलाया हुआ केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक अध्यापिका ने धार्मिक भेदभाव कर एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाया है, वो BJP-RSS की नफ़रत भरी राजनीति का विचलित कर देने वाला परिणाम है।