रायपुर – छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने देर रात नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत पदों के उम्मीदवारों की सूची जारी की। लेकिन इससे पहले पार्टी के राजीव भवन में नाराज कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण में अनियमितता और टिकट बिक्री के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस घटना के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, जबकि पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जोरदार पलटवार किया।
मंत्री केदार कश्यप का कांग्रेस पर हमला
मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में टिकटों की खरीद-फरोख्त चरम पर है। उन्होंने कहा,
“कांग्रेस के नेता खुद पार्टी पर टिकट बेचने के आरोप लगाते आए हैं। जो व्यक्ति टिकट खरीदकर चुनाव लड़ता है, वह जनप्रतिनिधि बनने के बाद जनता से पैसा वसूलता है।”
कश्यप ने यह भी कहा कि कांग्रेस का इतिहास लूट और भ्रष्टाचार से भरा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस सत्ता में होती है, तो गरीब जनता को लूटकर और भ्रष्टाचार के जरिए पैसे कमाए जाते हैं।
उन्होंने जनता को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी चुना गया, तो वह केवल भ्रष्टाचार करेगा। जनता को ऐसे नेताओं से सतर्क रहना चाहिए।”
दीपक बैज का पलटवार: हम BJP की तरह उम्मीदवार नहीं बदलते
वन मंत्री केदार कश्यप के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा,
“कश्यप पहले यह बताएं कि उनके वन विभाग में कितनी भर्तियों में भ्रष्टाचार हुआ है। कितना जमीन बेचा गया है, इसका जवाब दें।”
दीपक बैज ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार बदलने की राजनीति नहीं करती, जैसा कि बीजेपी करती है। उन्होंने कहा,
“हम बीजेपी की तरह सुबह और शाम उम्मीदवार नहीं बदलते। केदार कश्यप यह बताएं कि बीजेपी में प्रत्याशी पैसे लेकर बदले जाते हैं क्या?”
टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर बयान
टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर दीपक बैज ने कहा कि पार्टी ने बहुत सोच-समझकर संतुलित नामों की सूची जारी की है। उन्होंने कहा,
“हमने बेहतर और मजबूत प्रत्याशी चुनाव में उतारे हैं। टिकट नहीं मिलने पर थोड़ी तकलीफ होती है, लेकिन यह स्वाभाविक है। अगर किसी को कोई समस्या हो, तो वह मुझसे आकर बात करे। मैं खुद नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए तैयार हूं।”
क्या है आगे की योजना?
कांग्रेस पार्टी ने देर रात दस नगर निगमों की सूची जारी की। पार्टी का कहना है कि वे पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हालांकि, कार्यकर्ताओं की नाराजगी को शांत करना पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।