Ambani Met Trump: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने रविवार को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। अंबानी दंपत्ति ने ट्रंप को दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी।
डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। इससे पहले वे 2016 से 2020 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।
रिलायंस फाउंडेशन ने साझा किया वीडियो
रिलायंस फाउंडेशन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस मुलाकात का वीडियो साझा किया। कैप्शन में लिखा गया कि नीता और मुकेश अंबानी ने वाशिंगटन डीसी में एक निजी रिसेप्शन में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण से पहले बधाई दी।
अंबानी दंपत्ति ने उम्मीद जताई कि ट्रंप सरकार के दौरान भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे। इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप को उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
शपथ ग्रहण समारोह में मिलेगी खास जगह (Ambani Met Trump)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में मुकेश और नीता अंबानी को महत्वपूर्ण सीटें मिलेंगी। वे ट्रंप कैबिनेट के नामित सदस्यों और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठेंगे। इसके अलावा, अंबानी परिवार कैबिनेट रिसेप्शन और उपराष्ट्रपति डिनर में भी शामिल होगा।
तीन पूर्व राष्ट्रपति रहेंगे समारोह में, मिशेल ओबामा नहीं होंगी शामिल
मवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति जो बिडेन, उनकी पत्नी जिल बिडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ मौजूद रहेंगे।
समारोह में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन के साथ उनकी पत्नियां, लॉरा बुश और हिलेरी क्लिंटन भी शामिल होंगी। हालांकि, मिशेल ओबामा इस समारोह में शामिल नहीं होंगी।
ट्रंप ने पिछली बार बिडेन के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होकर 150 वर्षों में इस परंपरा को तोड़ा था। उनकी गैरमौजूदगी में तत्कालीन उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने राष्ट्रपति की जिम्मेदारी निभाई थी।