अमित शाह छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं से संतुष्ट नहीं, आदिवासी नेता कंवर का किया अपमान : सीएम भूपेश

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बार-बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, वे प्रदेश के शीर्ष भाजपा नेताओं से संतुष्ट नहीं हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बयान दुर्ग में रविवार को दिया।

सीएम बघेल ने कहा कि अमित शाह बार-बार आते हैं और डंडा चलाकर चले जाते हैं। शनिवार को प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को पार्टी कार्यालय में नहीं घुसने दिया गया, उन्हें वापस भेज दिया गया। यह आदिवासी नेता का अपमान है।

अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ करेंगे मुद्दों पर चर्चा

अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए शनिवार शाम को रायपुर पहुंचे थे। शाह ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की। शाह ने विधानसभा वार सीटों की समीक्षा की है। इस दौरान जिन सीटों पर पार्टी की स्थिति अच्छी नहीं है, वहां जीत दिलाने कई टिप्स दिए। प्रदेश नेताओं के साथ ये शाह की तीसरी बैठक थी। इस बैठक के बाद प्रदेश के नेताओं चेहरे खिले हुए नजर आए। वहीं तीन नेताओं फटकार लगाने की बात सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related