Devendra Yadav: रायपुर. भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पिछले पांच दिनों से राजधानी रायपुर के DKS अस्पताल में भर्ती हैं। वे बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद थे, जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद आज उनका ऑपरेशन किया जाएगा। विधायक यादव को हर्निया और हाइड्रोसील जैसी बीमारियों का इलाज चल रहा है, जिसके लिए उन्हें सेंट्रल जेल से दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भेजा गया था।
ऑपरेशन से पहले उनके मेडिकल फिटनेस की जांच के लिए उन्हें दो दिन पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल भेजा गया था, जहां सभी जरूरी जांच की गई। आज मेडिसिन विभाग से मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर उनका ऑपरेशन करेंगे।
गौरतलब है कि 2024 में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक बड़ी आगजनी और हिंसा की घटना घटी थी, जिसमें कलेक्ट्रेट और SP कार्यालय जला दिए गए थे और शहर में व्यापक हिंसा हुई थी। विधायक देवेंद्र यादव पर इस हिंसा को भड़काने का आरोप था, जिसके कारण उन्हें जेल भेजा गया। अब उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए DKS अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आशा है कि जल्द ही विधायक Devendra Yadav का ऑपरेशन सफल होगा और वे शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे।