Bird Flu Case in Chhattisgarh: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर स्थित पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कदम उठाए। रातभर जारी अभियान में पोल्ट्री फार्म की 5000 मुर्गियों, 12,000 चूजों और 17,000 अंडों को नष्ट किया गया।
कलेक्टर गोयल ने बताया कि बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमों ने मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान भारत सरकार के एवियन इन्फ्लूएंजा नियंत्रण योजना (रिवाइज्ड 2021) के तहत पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को ‘इंफेक्टेड जोन’ और 10 किलोमीटर के दायरे को ‘सर्विलांस जोन’ घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में मुर्गी और अंडे की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है।
यह कदम बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए हैं, जिससे लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचाया जा सके। (Bird Flu Case in Chhattisgarh)