CG Breaking News: छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि, मुर्गी और अंडे की बिक्री पर रोक, प्रशासन सतर्क…

CG Breaking News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू (H5N1) के पहले मामले की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। बैकुंठपुर स्थित शासकीय हेचरी सेंटर में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि के बाद कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने क्षेत्र में मुर्गी और अंडों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) के नेतृत्व में जिला स्तरीय कॉम्बैट टीम को प्रभावित क्षेत्र में रवाना किया गया है।

सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम

  • हेचरी और आसपास के क्षेत्र में मुर्गी और अंडे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
  • 1 अप्रैल को हेचरी के 20 कर्मचारियों के नेजल स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स रायपुर भेजे गए हैं।
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र के 1 किलोमीटर दायरे में घर-घर सर्वे किया गया है।
  • स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

जरूरी दवाओं और सामग्री की मांग

बर्ड फ्लू से निपटने के लिए प्रशासन ने ओसेल्टामिविर जैसी जरूरी दवाओं और जांच किट की मांग उच्च स्तर पर भेजी है।

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी संबंधित विभाग पूरी तरह मुस्तैद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

CG Breaking: गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में GST का छापा, जांच जारी

प्रतीक चौहान, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की सख्ती...

CG News : कोयला खदान के लिए जंगल की कटाई का विरोध, ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंची कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

रायगढ़. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के मुड़ागांव और आसपास के जंगलों...