भाजपा ने कवासी लखमा पर आचार संहिता उल्लघंन का आरोप लगाया, पीएम के लिए किया अनुचित शब्द का प्रयोग

रायपुर। भाजपा ने पूर्व मंत्री और वर्तमान बस्तर कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसको लेकर BJP संगठन के लोग आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे और कवासी लखमा के खिलाफ शिकायत किए हैं। BJP के संगठन महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि लगातार कांग्रेस हार के बौखलाहट में विकृत मानसिकता वाले बयान दे रही है, जो हेट स्पीच के अंतर्गत आता है।

पहले नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत प्रधानमंत्री को लेकर विवादित बयान दिए, जो उनके गरिमा के अनुरूप नहीं करता है, अब बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने जो बयान दिया है, उसके खिलाफ आज शिकायत की गई है।

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कवासी लखमा ने स्थानीय भाषा में जो कहा उसका अर्थ होता है कवासी जीतेगा नरेंद्र मोदी मरेगा, इस तरह प्रधानमंत्री के लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग किया गया है, हिंसा बढ़ाने के लिए कोशिश की जा रही है। कवासी लखमा ने एक स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता से कहा कि पुलिस को तीर धनुष से मारने के लिए हिंसा करने के लिए प्रेरित किया गया है, जिसके खिलाफ आज शिकायत की गई है और FIR दर्ज करने की मांग की गई है।

BJP संगठन महामंत्री ने कहा कि हम लोगों ने मांग की है कि ऐसा हिंसा भड़काने की बात करने वाले, बार-बार आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी को चुनाव लड़ने नहीं दिया जाए। कवासी लखमा की ओर से चुनाव प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिस पर रोक लगाया जाए, जिससे निष्पक्ष चुनाव हो सके।

उन्होंने बताया कि इन्ही मांगों को लेकर आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से आश्वास्त किया गया है कि कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur Dakshin Upchunav: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की चुनावी बयार, आकाश शर्मा ने सुनील सोनी पर उठाए सवाल

Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के...

Raipur Dakshin Upchunav: सुनील सोनी का रायपुर में जोरदार जनसंपर्क, विकास और विश्वास का नया अध्याय

Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर. पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण...

रायपुर रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप!

रायपुर रेलवे स्टेशन पर दिवाली और छठ पूजा के...