भाजपा प्रत्याशी का एक्सीडेंट

सरगुजा। भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की कार का एक्सीडेंट हो गया है। बाइक सवारी युवक उनकी कार से टकरा गए हादसे में बाइक सवार दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक चिंतामणि महाराज जशपुर स्थित अपने आश्रम गए हुए थे। रविवार की रात 3 मार्च को अंबिकापुर होते हुए घर लौट रहे थे। इस दौरान अंबिकापुर- सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के बतौली शांति पारा बासेन झूरी तालाब के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल टकरा गई। घटना में बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए। इस हादसे में दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही बतौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है। इस घटना में चिंतामणि महाराज पूरी तरह से ठीक है।

चिंतामणि महाराज साल 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन साल 2023 के विधानसभा चुनाव में चिंतामणि महाराज का टिकट कांग्रेस पार्टी ने काट दिया था। जिसके बाद वह नाराज होकर भाजपा में शामिल हो गए बीजेपी ने शनिवार को कल 195 उम्मीदवारों की टिकट बांटे। इस सूची में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों में चिंतामणि महाराज भी दावेदार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur News: किसान ने पलंग में छुपा रखे थे 1.28 करोड़, चोर उड़ा लगाए 62 लाख, बाकी रकम सुरक्षित…

Raipur News: रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम...