बीजापुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम विकासखण्ड के विभिन्न गांवों में भाजपा नेताओं द्वारा रेत माफियाओं के साथ मिलकर अवैध रेत तस्करी करने और ग्राम पंचायतों पर रेत माफियाओं को ठेका देने का दबाव डालने के आरोपों को गंभीरता से लिया है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने क्षेत्रीय विधायक विकम मंडावी के नेतृत्व में एक सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
समिति के सदस्य इस प्रकार हैं:
- विकम मंडावी (विधायक, बीजापुर)
- नीना रावतिया (महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी)
- लालू राठौर (अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी)
- शंकर कुडियाम (अध्यक्ष, जिला पंचायत)
- बसंत ताटी (सदस्य, जिला पंचायत)
- सरिता चापा (सदस्य, जिला पंचायत)
- कामेश्वर गौतम (पूर्व अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी)
- रमेश पामभोई (अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी)
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे शीघ्र ही प्रभावित गांवों का दौरा करें और पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय ग्रामवासियों से मुलाकात करके इस प्रकरण की सच्चाई का पता लगाएं। इसके बाद वे अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करेंगे।
सड़क सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ में अहम बैठक, प्रमुख अधिकारियों ने की वर्चुअल उपस्थिति