बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के जारी किए लिस्ट

रायपुर। भाजपा ने देश लोकसभा चुनाव के लिए देशभर के कुल 195 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं. इसी के साथ ही छत्तीसगढ़ के 11 सीटों के लिए भी नाम सामने आ गए हैं। बीजेपी के जो सांसद टिकट बचाने में सफल रहे हैं, उनमें दुर्ग से विजय बघेल और राजनांदगांव से संतोष पांडे शामिल है। दोनों को रिपीट किए जाने की संभावना पहले से ही व्यक्त की जा रही थी। पार्टी में रायपुर सांसद सुनील सोनी का टिकट काट दिया है, सोनी के साथ पर राज्य सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया गया है।

भाजपा की सूची में चौंकाने वाला नाम सरोज पांडे का है, विधायक, लोकसभा, राज्यसभा सांसद रह चुकी पांडे को इस बार कोरबा से टिकट दिया गया है। कोरबा की सीट इस वक्त कांग्रेस के पास है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। कांग्रेस से महंत को ही टिकट दिए जाने की पूरी सम्भावना है। ऐसे में कोरबा सीट पर दोनों ही राष्ट्रीय राजनीतिक दलो से महिला प्रत्याशी चुनावी रण में नज़र आ सकती है।

कांकेर सीट से पार्टी में भोजराज नाग को टिकट दिया है। नाग पहले अंतागढ़ सीट से विधायक चुने गए थे, बाद में पार्टी ने उन्हें विधानसभा का टिकट नहीं दिया था। वहीं बिलासपुर से प्रत्याशी बनाया गया तोखन साहू लोरमी सीट से विधायक रह चुके हैं, पार्टी ने उनकी टिकट काट दी थी। इसी तरह महासमुंद सीट से बनाई गई रूप कुमार चौधरी भी बसना सीट से विधायक रह चुके हैं, 2018 में पार्टी में उनका टिकट काट दिया था। जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े को टिकट दिया गया है जांगडे जिला महिला मोर्चा शक्ति की अध्यक्ष है।सरगुजा संसदीय सीट से पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में आए चिंतामणि महाराज को टिकट दिया है। रायगढ़ से प्रत्याशी बनाए गए राधेश्याम राठिया युवा नेता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...